जनसंख्या नियंत्रण पर राज्यसभा में गैर सरकारी विधेयक पेश करेंगे सिंघवी

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 10:41 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी जनसंख्या नियंत्रण के लिए दो बच्चों की व्यवस्था बनाने के प्रावधान वाला एक गैरसरकारी विधेयक जल्द ही राज्यसभा में पेश करेंगे। सिंघवी ने शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी है।
PunjabKesari
कांग्रेस नेता के मुताबिक इस विधेयक में यह प्रावधान होगा कि अगर कोई विवाहित जोड़ा, जिसके पास केवल एक ही बच्चा है और वो स्वेच्छा से नसबंदी करवाते हैं तो सरकार को उन्हें विशेष सुविधाएं देनी चाहिए, जैसे उच्च शिक्षा संस्थानों में बच्चे का प्रवेश और सरकारी नौकरियों में चयन।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि इसके अलावा जो विवाहित जोड़े गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं और स्वैच्छिक रूप से नसबंदी करवाते हैं तो उन्हें केंद्र द्वारा अकेली लड़की होने पर एक लाख रुपए और अकेला लड़का होने पर 60 हजार रुपए की राशि दी जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News