पाक में खालिस्तान एजेंडे के लिए उकसाए जाते हैं सिख श्रद्धालु

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 04:36 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान को इस बात से अवगत कराया है कि वर्ष में 4 बार पाक जाने वाले सिख तीर्थयात्रियों को नियमित रूप से भारत विरोधी प्रचार और खालिस्तान एजेंडे के लिए उकसाया जाता है। 

पाकिस्तान को सौंपे डोजियर में भारत ने कहा है कि वहां के एक संघीय मंत्री ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के मारे गए आतंकवादी बुरहान वानी की तारीफ की और सिख श्रद्धालुओं को अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सरकार सिखों और कश्मीरियों के साथ ‘गुलाम’ की तरह व्यवहार करती है। डोजियर में कहा गया है कि ‘धार्मिक स्थानों पर जाने वाले 1974 के द्विपक्षीय प्रोटोकॉल’ के तहत भारतीय सिख जत्था वर्ष में 4 बार पाकिस्तान के गुरुद्वारों की यात्रा करता है। ‘दुर्भाग्य से, धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान इस तरह का दुष्प्रचार किया जाता है। 

ये धार्मिक कार्यक्रम पाकिस्तान के विस्थापित ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड की ओर से आयोजित किए जाते हैं और धार्मिक प्रवचन पर ध्यान केंद्रित करने की बजाय इसका इस्तेमाल खालिस्तान के एजैंडे को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।’ इस डोजियर में हाल ही के वर्षों में जत्थों के पाकिस्तान दौरे के दौरान भारत विरोधी प्रचार के बारे में भी जानकारी दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News