कोरोना के बीच नई मुसिबत, संक्रमितों में मिल रहे रहस्यमय बीमारी के लक्षण

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 03:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में हर रोज हजारों की संख्या में कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहे हैं। इस महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य है महाराष्ट्र, जहां अब तक 180298 से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वायरस की मार झेल रहे राज्य के सामने अब नई मुसीबत आ गई है। यहां अब रहस्यमय बीमारी के लक्षण सामने लगे हैं। ये लक्षण कावासाकी नाम की बीमारी से मिलते हैं, जिसने सभी की चिंता बढ़ा दी है।  

 

जानकारी के अनुसार भारत में कावासाकी बीमारी का पहला मरीज मुंबई में 14 वर्ष के बच्चे के रूप में सामने आया, अहम बात यह है कि बच्चा कोरोना संक्रमित भी है। इतना ही नहीं मुंबई के कई अस्पतालों में भी इस तरह के मामले सामने आए हैं। कावासाकी बीमारी सामान्य तौर पर पांच साल से कम उम्र के बच्चों को होती है लेकिन कोविड 19 के मामलों में देखा गया है कि इसके लक्षण 10 से 14 के बच्चों में भी मिल रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News