जम्मू्-कश्मीर: एसआईसीओपी के पूर्व प्रबंध निदेशक आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 11:23 AM (IST)

जम्मू  : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राज्य लघु उद्योग विकास निगम (एसआईसीओपी) के पूर्व प्रबंध निदेशक भूपिंदर सिंह दुआ को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि दुआ ने कथित रूप से अवैध रूप से कमाई की और अपने एवं परिवार के सदस्यों एवं करीबी रिश्तेदारों के नाम पर संपत्ति बनाई। अधिकारियों ने बताया कि दुआ ने एसआईसीओपी में विभिन्न पदों पर रहने के दौरान कथित तौर पर भ्रष्ट तरीके से पैसा कमाया और उससे यह संपत्ति बनाई। उन्होंने बताया कि गत वर्ष १४ अक्टूबर को पूर्व प्रबंध निदेशक के ठिकानों की तलाशी ली गई थी और उस दौरान सोना और चांदी के गहने सहित बहुमूल्य वस्तुएं मिली थी।

 

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि दुआ ने १२ फैक्टरियों सहित चल और अचल संपत्ति अर्जित की। उन्होंने बताया कि दुआ परिवार ने दो घर, दो भूखंड और चार लग्जरी गाड़ियां खरीदी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को आय का स्रोत बताने के लिए काफी समय दिया गया था। उन्होंने बताया कि एसीबी उन्हें अपनी हिरसत में लेकर पूछताछ कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News