ED की सोनिया गांधी से पूछताछ पर भड़के सिब्बल, बोले- निचले स्तर पर पहुंच गई है प्रतिशोध की राजनीति

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 11:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के साथ ही ‘‘प्रतिशोध की राजनीति निचले स्तर पर पहुंच गई है।'' उन्होंने यह भी कहा कि सभी जांच एजेंसी को नेताओं को प्रताड़ित करने और उनकी छवि बिगाड़ने के लिए सरकार का प्रभावी अस्त्र माना जा रहा है।

 

पूर्व कांग्रेस नेता सिब्बल ने कहा कि ED द्वारा सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के साथ ही प्रतिशोध की राजनीति निचले स्तर पर पहुंच गई है। सिब्बल ने हाल में कांग्रेस छोड़ दी थी और वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए। बता दें कि ED ने नेशनल हेराल्ड अखबार से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दो घंटे तक पूछताछ की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News