श्री अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ख्याल

punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2022 - 09:31 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): इस साल की श्री अमरनाथ यात्रा 30 जून 2022 से शुरू होने वाली है। लंगर कमेटियां और श्राइन बोर्ड अपनी तैयारी पूरी करने में लगे हैं। भंडारा संचालकों ने राशन भेजने का इंतजाम भी कर लिया है। इसी बीच जो श्रद्धालु यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं वो नीचे लिखी इन बातों को जरूर ध्यान में रखें ताकि कोई परेशानी न आए। श्री अमरनाथ यात्रा भंडारा ऑर्गनाइजेशन के प्रधान राजन कपूर ने पंजाब केसरी के उन पाठकों जो यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं के लिए कुछ जरुरी सुझाव दिए हैं । 

*श्री अमरनाथ यात्रा पर जाने से पूर्व की जाने वाली तैयारियां *

-रोज 3 से 5 किलोमीटर्स पैदल चलने की शुरुआत करें।  

-गर्म कपडे जैसे स्वेटर,जैकेट,टोपी,दस्ताने,जुराब 
थर्मल आवश्यकता अनुसार जरूर लेकर जाएँ 

-स्पोर्ट शूज, टोर्च, बरसाती, पिट्ठू बैग, दवाइयां और थोड़ा ड्राई फ्रूट साथ लेकर अवश्य जाएँ 

-अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड साथ जरूर ले कर जाये अन्यथा परेशानी हो सकती है

-यात्रा पर अकेले न जाएँ कोशिश करें ग्रुप में साथ जाएँ 

-कोशिश करें की अपनी यात्रा जम्मू भगवती नगर बेस कैंप से कानवाई के साथ आरम्भ करें सुरक्षा दृष्टि के कारण आपको सुझाव दिया जा रहा है 

-यात्रा के दौरान नियमित थोड़ा थोड़ा भोजन करें 

-जम्मू के बाद की यात्रा किसी भी सूरत में रात्रि में कतई न करें सुरक्षा दृष्टि के कारण हमारी और से सुझाव है 

-लगातार पैदल यात्रा न करें बीच बीच में थोड़ा आराम अवश्य करते रहें थोड़ा चलें थोड़ा रूककर आराम करें 

-सभी यात्रियों और सेवादारों को सहयोग करें 

-घोड़ा या पिठ्ठू करने पर उसका पहचान कार्ड लेना मत भूले कार्ड से आप उसके अलग होने पर उसकी सुचना, सुचना-केंद्र पर दे कर अपना सामान प्राप्त कर सकते हैं।  


-ध्यान रखें यात्रा में अन्य राज्य का प्रीपेड सिम काम नहीं करता है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News