अमरनाथ यात्रा:  5486 श्रद्धालुओं का जत्था लेकर 221 वाहनों का काफिला रवाना

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2019 - 11:58 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

जम्मू (कमल/वार्ता): जम्मू-कश्मीर में 5486 तीर्थयात्रियों का नया जत्था बारिश के बीच ‘बम-बम भोले’ के उद्घोष के साथ भगवती नगर स्थित यात्री निवास आधार शिविर से गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हो गया। तीर्थयात्रियों का 221 वाहनों का काफिला केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) की कड़ी सुरक्षा के बीच आधार शिविर से रवाना हुआ।

PunjabKesari Shri Amarnath yatra

यात्रा अधिकारी ने बताया कि जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 2514 पुरुष, 591 महिलाएं, 25 बच्चे और 227 साधु 133 वाहनों में पहलगाम मार्ग के लिए रवाना हुए, जबकि 1465 पुरुष, 654 महिलाएं और 10 बच्चे बालटाल मार्ग के लिए बसों व अन्य छोटे वाहनों सहित कुल 88 वाहनों में रवाना हुए। आधार शिविर से कुल 221 वाहन रवाना हुए।

PunjabKesari Shri Amarnath yatra

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार के.के. शर्मा ने 29 जून को हरी झंडी दिखाकर तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना किया था। 46 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा को सुचारू और सफल बनाने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यह यात्रा 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन) के अवसर पर समाप्त होगी।

PunjabKesari Shri Amarnath yatra


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News