पटना में चौंकाने वाली घटना: स्कूल जा रही 8 वर्षीय बच्ची का दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश, सूझबूझ से बची जान

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 10:39 AM (IST)

नॅशनल डेस्क। बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बिहटा इलाके में एक 8 साल की बच्ची जो कक्षा 4 की छात्रा है को कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण करने की कोशिश की। हालांकि बच्ची की सूझबूझ के कारण वह सुरक्षित बच गई।

कैसे हुआ अपहरण का प्रयास?

घटना के अनुसार बच्ची अपने स्कूल जा रही थी तभी कुछ बदमाशों ने उसे कार से पूछा और उसे रुकवाया। इसके बाद एक बदमाश ने बच्ची के मुंह पर कपड़ा रखकर उसे कार में बैठा लिया और गाड़ी में डालकर भागने लगे लेकिन जैसे ही गाड़ी ट्रैफिक जाम में फंसी बच्ची को होश आ गया। बच्ची ने गाड़ी के डिग्गी (बूट) का लॉक खोला और वहां से भाग निकली। भागते-भागते वह पास के एक मॉल में पहुंची और वहां से अपने माता-पिता और स्कूल को फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी।

बच्ची की मां की शिकायत

बच्ची की मां ने इस घटना के बाद बिहटा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं और दोनों रोज़ पैदल स्कूल जाती हैं। जिस दिन यह घटना हुई उस दिन बड़ी बेटी पहले ही स्कूल जा चुकी थी। छोटी बेटी थोड़ा देर से स्कूल जा रही थी जब उसे बदमाशों ने किडनैप करने की कोशिश की। मां ने कहा कि अपराधी उसे कार में बैठाकर भाग गए थे लेकिन जाम में फंसने के कारण बच्ची को होश आ गया और उसने अपनी सूझबूझ से खुद को बचाया।

पुलिस ने शुरू की जांच

बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जांच के दौरान यह मामला संदिग्ध लग रहा है और पुलिस बाजार में लगे CCTV फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि कार की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

घटना कहां हुई?

यह घटना बिहटा थाना क्षेत्र के जिनपुरा रोड पर हुई। बच्ची सुबह के समय स्कूल जा रही थी तभी कुछ अपराधी एक कार में सवार होकर पहुंचे। पहले तो उन्होंने बच्ची से पता पूछने के बहाने उसे रोका फिर एक अपराधी ने उसे बेहोश करने के लिए उसके मुंह पर कपड़ा रखा और उसे कार में डाल लिया। इसके बाद अपराधी उसे लेकर भागने लगे लेकिन राघोपुर बाजार के पास जाम में फंसी गाड़ी के कारण बच्ची को होश आ गया। बच्ची ने डिग्गी खोला और वहां से भागकर मॉल पहुंची। मॉल में पहुंचने के बाद उसने अपने परिवार और स्कूल को फोन किया।

सुरक्षित वापस मिली बच्ची

बच्ची की सूझबूझ और भागने की वजह से वह सुरक्षित अपने परिवार तक पहुंच गई। बाद में परिवार ने मॉल से बच्ची को लिया और उसे सकुशल घर लाए। वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है और पुलिस की जांच अब भी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News