मोदी सरकार पर भड़के संजय राउत बोले- ''मुद्दा ''द कश्मीर फाइल्स'' नहीं, महंगाई और बेरोजगारी है''

punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 01:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  बीजेपी पर अकसर बयानबाजी करने वाली शिवसेना ने अब महंगाई को लेकर कटाक्ष किया है।  शिवसेना के नेता संजय राउत ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार को निशाना बनाया है।  

संजय राउत ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतें फिर बढ़ रही हैं, अब जबकि चुनाव खत्म हो गए हैं तो महंगाई भी वापस आ गई है,  यह बीजेपी का पुराना खेल है। मौजूदा समय में असली मुद्दा रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' या हिजाब नहीं है,  बल्कि  महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। 
 

जानकारी के लिए बता दें कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में 2 दिन तक 80 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है। यही नहीं एलपीजी के दाम में भी 50 रुपए का इजाफा हुआ है।  जिसे लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रही है। 
 
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News