गोवा में एनसीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी शिवसेना, इतने सीटों पर बनी बात

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 08:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः शिवसेना अगले महीने होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव में 10-15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी के नेता संजय राउत ने रविवार को यह जानकारी दी और कहा कि उनकी पार्टी ''आम लोगों'' को उम्मीदवार बनाएगी। राउत से जब पूछा गया कि क्या शिवसेना महाराष्ट्र सरकार में अपनी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ मिलकर गोवा में चुनाव लड़ेगी तो उन्होंने कहा, ''हम भी जाएंगे। उनके (राकांपा) नेता भी गोवा जा रहे हैं।''

राउत ने कहा, ''हम गोवा में 10-15 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।'' उन्होंने कहा कि गोवा की राजनीति 10-12 लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आते-जाते रहते हैं। शिवसेना नेता ने कहा, “भू-माफिया हैं, ड्रग्स माफिया हैं। कोई भी दल इससे अछूता नहीं रहा है। हम चाहते हैं कि गोवा की जनता आम लोगों को चुने। हम इन लोगों को टिकट देंगे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News