संजय राउत के बयान से शिवसेना ने किया किनारा, आदित्य ठाकरे बोले- अतीत में डुबकी लगाने की जरूरत नही

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 04:09 PM (IST)

मुम्बई: शिवसेना सेना संजय राउत ने शनिवार को कहा कि जो लोग हिंदूवादी विचारक वी डी सावरकर को भारत रत्न दिए जाने का विरोध कर रहे हैं उन्हें अंडमान की सेल्युलर जेल में दो दिन गुजारने के लिए भेजा जाना चाहिए, जहां स्वतंत्रता सेनानी को कारावास के दौरान रखा गया था। राउत के इस बयान से वैचारिक रूप से भिन्न कांग्रेस और राकांपा के साथ महाराष्ट्र में सत्ता में साझेदारी कर रही उनकी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। 

PunjabKesari

शिवसेना नेता संजय राउत के विनायक दामोदर सावरकर को लेकर दिए बयान से शिवसेना ने पल्‍ला झाड़ लिया है। राउत के बयान पर महाराष्ट्र के मंत्री और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने कहा कि अतीत में डुबकी लगाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि किस हैसियत से राउत ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र विकास अघाडी लोगों की आकांक्षाओं की बात करती है। कई लोगों को इस बात से बुरा लग रहा है कि कांग्रेस और शिवसेना के बीच कोई टकराव नहीं है।  

PunjabKesari

आदित्य ठाकरे ने कहा, विभिन्न विचारधाराएं होने के बावजूद दोनों दल देश और राज्य के हित में साथ आए। लोकतंत्र का मतलब है कि विभिन्न विचारधाराएं देशहित में मिलकर काम कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वतंत्रता आंदोलन के सभी दिग्गजों का सम्मान करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News