शिवसेना की शर्तें मंजूर नहीं, संख्या है तो राज्यपाल के पास जाएं:अमित शाह

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 07:23 PM (IST)

नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान को लेकर कहा कि जिसके पास बहुमत है वो सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी भी राज्य में इतना समया नहीं दिया गया था। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 18 दिन दिए गए थे। 

PunjabKesari
राज्यपाल ने विधानसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद ही पार्टियों को आमंत्रित किया। सरकार बनाने को लेकर ना तो हमने दावा किया, ना शिवसेना और ना ही कांग्रेस और एनसीपी ने। अगर आज भी किसी पार्टी के पास संख्या है तो वह राज्यपाल से संपर्क कर सकती है। हमें शिवसेना की कोई भी नई शर्तें मंजूर नहीं हैं।
PunjabKesari
शाह ने राज्यपाल के कदम का समर्थन करते हुए कहा कि इससे पहले सरकार गठन के लिए इतना वक्त किसी राज्य में नहीं दिया गया था। राज्यपाल में सभी पार्टियों को तभी बुलाया जब विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो गया। शिवेसना, कांग्रेस, एनसीपी और न हमने सरकार बनाने का दावा किया। अगर आज भी किसी दल के पास नंबर है तो वो राज्यपाल के पास जा सकता है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News