ED की कार्रवाई पर शिवसेना-एनसीपी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, जानें क्यो बोले शरद-राउत?

punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2022 - 08:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार के विरुद्ध धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच करने से निरंकुशता का पता चलता है। ईडी ने कहा है कि ठाकरे के रिश्तेदार श्रीधर माधव पाटणकर की एक कंपनी की 6.45 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है। राउत ने कहा, “भाजपा उन राज्यों में इस प्रकार की कार्रवाई कर रही है जहां वह सत्ता में नहीं है। इसका उद्देश्य सत्ता है।” उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से एजेंसी की निरंकुशता का पता चलता है।

वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि इस कार्रवाई के पीछे राजनीतिक कारण हैं। पवार ने कहा, “इन संसाधनों (केंद्रीय एजेंसियों) का दुरुपयोग आज राष्ट्र के सामने एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। यह कार्रवाई राजनीतिक कारणों से कुछ लोगों को परेशान करने के लिए की गई है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News