शिरडी में अनिश्चितकालीन बंद खत्म, आज इस मामले पर उद्धव ठाकरे करेंगे बैठक

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 11:01 AM (IST)

शिरडी: साई बाबा के जन्मस्थान को लेकर छिड़े विवाद के बाद शिरडी में रविवार को बुलाया गया एक दिन का बंद मध्यरात्रि के बाद वापस ले लिया गया। शिरडी से शिवसेना सांसद सदाशिव लोखंडे ने रविवार की शाम स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात के बाद यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुद्दे पर चर्चा के लिए सोमवार को मुंबई में बैठक बुलाई है। ठाकरे के रुख के बाद ही बंद पर आगे फैसला लिया जाएगा।

PunjabKesari

बता दें कि यह बंद ठाकरे के उस बयान के बाद किया गया जिसमें उन्होंने अहमदनगर जिले के शिरडी से करीब 273 किलोमीटर दूर परभणि जिले के पाथरी में साई जन्मस्थान पर सुविधाओं के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए का अनुदान देने की बात कही थी। मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में पाथरी और शिरडी के प्रतिनिधियों, भाजपा विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल, लोखंडे और शिरडी मंदिर न्यास के सीईओ शामिल होंगे।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News