दिल्ली-लखनऊ शताब्दी के पार्सल डिब्बे में लगी भयंकर आग, घंटों देरी से चली ट्रेन

punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 10:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली से चलकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में शनिवार सुबह आग लगने की घटना सामने आई है।   आग फैलती देख यात्रियों में  दहशत फैल गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में  किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद स्टेशन पर जब दिल्ली-लखनऊ शताब्दी ट्रेन पहुंची तो उसके पार्सल कोच की आग की लपटे देखी गई। सूचना मिलते ही आनन-फानन में रेल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पार्सल वैन में लगी आग को तुरंत काबू पा लिया गया,  जिससे बाकी कोच इसकी चपेट में आने से बच गए। 

PunjabKesari

फिलहाल आग लगने की वजह पता लगाई जा रही है। दमकल विभाग के एक अधिकारी के अनुसार सुबह 7 बजे सूचना मिली कि शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी है। तुरंत फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। ट्रेन की सबसे पीछे वाली बोगी यानी जनरेटर व लगेज यान में आग लगी थी। जिसे बिना किसी देरी के बाकी बोगियों से अलग कर दिया गया ।इसके चलते ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन से 1 घंटा 35 मिनट की देरी से रवाना हुई।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News