एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद शशि थरूर ने दी ये बड़ी चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण के बाद  कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को एक चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि अगर ट्विटर भारत में बोलने की आजादी में या इसके विपरीत अभद्र भाषा और गाली-गलौज बढ़ावा देगा तो आईटी कमेटी को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। 
 

एलन मस्क के फ्री स्पीच के बाद शशि थरूर ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन किस सोशल मीडिया कंपनी का मालिक है। मायने यह रखता है कि वे क्या करते हैं और कैसे करते हैं। 
 

बता दें कि ट्विटर खरीदने से पहले मस्क ने कहा था कि मैं नई सुविधाओं के साथ उत्पाद को बढ़ाकर, विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को खुला स्रोत बनाकर, स्पैम बॉट्स को हराकर और सभी मनुष्यों को प्रमाणित करके ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहता हूं। ट्विटर में जबरदस्त क्षमता है। मैं कंपनी और यूजर्स के समुदाय के साथ इसे अनलॉक करने के लिए काम करने के लिए उत्सुक हूं। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स को डर था कि मस्क का 'फ्री स्पीच' उनके अपने ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए 'अभद्र भाषा' बन सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News