दिल्‍ली चुनाव नतीजों के बीच शेयर बाजार में उछाल, 236 अंक की बढ़त पर बंद हुआ सेंसेक्स

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 05:13 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच मंगलवार को दिल्ली शेयर बाजार का सेंसेक्स 237 अंक चढ़ गया। कोरोना वायरस को लेकर चिंता के बावजूद वैश्विक बाजारों में मजबूती का रुख रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 236.52 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,216.14 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 41,444.34 अंक का उच्चस्तर भी छुआ। 

PunjabKesari

रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से सेंसेक्स में उछाल आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76.40 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,107.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, मारुति, एसबीआई, पावरग्रिड, बजाज आटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक के शेयर 2.95 प्रतिशत तक चढ़ गए। 

PunjabKesari

वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, टीसीएस और सनफार्मा के शेयरों में 0.75 प्रतिशत का नुकसान रहा। कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर आशंका के बावजूद वैश्विक बाजारों में बढ़त रही। चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी उल्लेखनीय लाभ के साथ बंद हुए। जापान के बाजार में अवकाश था। इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया मामूली नुकसान से 71.30 रुपये प्रति डॉलर पर था। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News