शरद पवार ने मेट्रो में किया फुगेवाडी और पिंपरी चिंचवड स्टेशन का सफर

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 05:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को पीसीएमसी-स्वरगेट कॉरीडोर से जुड़ी मेट्रो रेल परियोजना के काम का निरीक्षण किया। मेट्रो रेल अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पवार ने परीक्षण परिचालन के दौरान मेट्रो रेल में बैठकर फुगेवाडी और पिंपरी चिंचवड स्टेशन के बीच दोनों तरफ की यात्रा की। इन दोनों स्टेशन के बीच की दूरी सात किलोमीटर है।

 

मेट्रो रेल के अधिकारियों ने कहा,‘पवार जी को मेट्रो रेल प्राधिकरण की ओर से परियोजना के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उन्हें स्टेशन की विशेषताओं से अवगत कराया गया। उन्होंने महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बृजेश दीक्षित के साथ फुगेवाडी से पीसीएमसी के बीच दोनों तरफ की यात्रा की। महाराष्ट्र मेट्रो पुणे में दो मेट्रो लाइन विकसित कर रही है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 16 किलोमीटर लंबे पीसीएमसी-स्वरगेट कॉरीडोर में 14 मेट्रो स्टेशन होंगे। अधिकारियों ने बताया कि फुगेवाडी-पिंपरी चिंचवाड गलियारे पर संचालन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News