एक हफ्ते में दूसरी बार प्रशांत किशोर से मिले शरद पवार, सियासी गलियारे में हलचल

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 02:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है लेकिन इसी बीच राजनीतिक गलियारे में इन दिनों गहमागहमी काफी तेज हो गई। जहां एक तरफ जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से हलचल शुरू हो गई है और पंजाब-उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की आहट अभी से सुनाई देने लग गई है। इन सभी के बीच एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के मुखिया शरद पवार इन दिनों राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर से संपर्क में हैं।

 

शरद पवार ने सोमवार को एक बार फिर से प्रशांत किशोर से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने 11 जून को किशोर से मुलाकात की थी। एक महीने में दूसरी बार किशोर और पवार की मुलाकात को लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। इस मुलाकात को साल 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है कि विपक्ष अभी से खुद को मजबूत कर रहा है। वहीं दिल्ली में बैठक होनी है जिसमें पवार पहली बार शामिल होंगे। इस बैठक में पवार और यशवंत सिन्हा के अलावा विपक्ष के और भी कई नेता शामिल होंगे। राष्ट्र मंच कोई राजनीतिक मंच नहीं है लेकिन भविष्य में इसके जरिए कोई तीसरा विकल्प तलाशने की कोशिश हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News