शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस से नहीं मिली शाह के घर तक मार्च की इजाजत

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2020 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास तक रविवार को मार्च का आह्वान करने वाले शाहीन बाग के सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को अभी तक दिल्ली पुलिस से अनुमति नहीं मिली है। प्रदर्शनकारियों को लिखे पत्र में नई दिल्ली जिला पुलिस ने कहा कि मार्च दो और जिलों से होकर गुजरेगा और आगे उचित कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय को अनुरोध भेज दिया गया है।

PunjabKesari

पुलिस ने कहा कि उन्होंने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से केंद्रीय गृह मंत्री के साथ अपनी मुलाकात के लिए प्रतिनिधिमंडल की जानकारियां देने के लिए कहा था। पुलिस को लिखित में दिए जवाब में उन्होंने कहा कि 4,000 से 5,000 प्रदर्शनकारी शाह के आवास की ओर मार्च करेंगे। प्रदर्शनकारी मुख्यत: महिलाएं पिछले दो महीने से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ धरना दे रहे हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News