CAA विरोध का केंद्र शाहीन बाग अब बना कोरोना हॉटस्पॉट, सील की गईं गलियां और ब्लॉक

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 11:04 AM (IST)

नेशनल डेस्कः सीएए-एनआरसी के विरोध में शाहीन बाग पर एक महीने से भी ज्यादा समय तक प्रदर्शनकारी यहां धरने पर बैठे थे, अब यह कोरोना की हॉट स्पॉट की सूची में शामिल हो गया है। शनिवार को दिल्ली में दो नए हॉट स्पॉट शाहीन बाग और अबु फजल एनक्लेव में कुछ गलियों व ब्लॉक को सील कर दिया गया है। दिल्ली में अब कुल 32 हॉट स्पॉट हो गए हैं। शाहीन बाग और अबु फजल एनक्लेव इलाके से कुल 5 केस सामने आने की खबर है।

 

बता दें कि दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1069 हो गई है और अब तक 19 की मौत हो गई है। शाहीन बाग में अभी तक एक केस जी ब्लॉक से आया है। बताया जा रहा है कि शाहीन बाग में फिरदौस मस्जिद और मोहम्मदी मस्जिद में जमात के लोग रुके थे। जिसके चलते कोरोना का संक्रमण इस इलाके में पहुंचा। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि जो भी इन दोनों मस्जिद में जमात के लोगों से मिले है वह आगे आकर सरकार को बताएं। जिन इलाकों को सील किया गया है वहां न तो दुकानें खुलेंगी और न ही कोई इन इलाकों में आ-जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News