राहुल गांधी के दौरे और प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बीच आज कर्नाटक जाएंगे अमित शाह

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 07:15 AM (IST)

बेंगलुरूः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा नेता प्रवीण कुमार की हत्या के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के राजकीय दौरे के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार से दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचेंगे। 

शाह के कार्यालय ने ट्विटर पर जारी एक विज्ञप्ति में इसकी घोषणा की। दौरे के कार्यक्रम के अनुसार श्री शाह 3 अगस्त की रात ताज वेस्ट एंड होटल पहुंचेंगे और अगली सुबह वह होटल में राज्य सरकार के ‘‘संकल्प से सिद्धि''कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

शाह की यात्रा को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कर्नाटक यात्रा से जोड़कर देखा जा रहा है। कांग्रेस नेता की नवीनतम जानकारी के अनुसार वह पहले ही हुबली आ चुके हैं और हवाई अड्डे पर स्थानीय नेताओं ने उनका स्वागत किया। 

उम्मीद है कि गांधी आज रात चुनाव प्रचार समिति की अध्यक्षता करेंगे और अगले साल के राज्य चुनावों और संगठनात्मक मामलों पर चर्चा करेंगे। शाह की यात्रा को भाजपा कार्यकर्ताओं के गुस्से के साथ भी जोड़कर देखा जा रहा है , उनमें से कुछ ने भाजपा के युवा नेता प्रवीण नेट्टारू की मौत के बाद पर इस्तीफा दे दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News