दिल्ली में फिर काल बना सैप्टिक टैंक, जहरीली गैस से दो सफाईकर्मियों की मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में एक बैंक्वेट हॉल के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान कथित तौर पर जहरीली गैसों के कारण दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि त्रिलोकपुरी निवासी लोकेश (35) और प्रेमचंद (40) बृहस्पतिवार की शाम सफाई के लिए एक टैंक में उतरे थे और फिर वे इसके अंदर मृत मिले। पुलिस ने बताया कि इन दोनों को कोई सुरक्षात्मक उपकरण नहीं दिया गया था और इन्हें इस काम के लिए तीन हजार रुपये की पेशकश की गई थी। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) दीपक यादव ने कहा, ‘‘बैंक्वेट हॉल के हाउसकीपिंग कर्मियों ने शाम 7.30 बजे टैंक की सफाई के लिए दो लोगों को बुलाया, रात लगभग दस बजे वे मृत पाए गए।'' उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की टीम मौके पर पहुंची और दोनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News