शिवसेना ने अयोग्य करार देने के लिए 4 और विधायकों के नाम विधानसभा उपाध्यक्ष को भेजे

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 01:21 AM (IST)

मुंबईः शिवसेना ने चार और बागी विधायकों के नाम महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष के पास भेजे हैं ताकि उनके खिलाफ अयोग्य करार देने की कार्रवाई शुरू की जा सके। एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार शाम को यह जानकारी दी। 

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने यहां कहा कि पार्टी बागी धड़े के 16 विधायकों को भी नोटिस जारी करेगी और उनसे सोमवार तक जवाब देने को कहेगी। जिन चार विधायकों के नाम उपाध्यक्ष के पास भेजे गए हैं उनमें संजय रायमुलकर, चिमन पाटिल, रमेश बोरनारे और बालाजी कल्याणकर शामिल हैं। 

सावंत ने कहा, ‘‘उन्हें एक पत्र जारी करने के बावजूद उनमें से कोई भी मुंबई में यहां बुधवार शाम को हुई पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुआ।'' पार्टी ने बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे समेत 12 नेताओं के नाम पहले ही उपाध्यक्ष को भेजकर उन्हें अयोग्य करार देने की मांग की है। 

सावंत ने कहा, ‘‘अब केवल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसेना में उनकी वापसी के बारे में फैसला ले सकते हैं, वरना पार्टी के दरवाजे उनके लिए हमेशा के लिए बंद हैं। उन्होंने भगवा ध्वज के साथ विश्वासघात किया है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News