Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा की बढ़ेगी सुरक्षा, सुरक्षाबलों की 50 कंपनियां और होंगी तैनात

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 09:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बाबा बर्फानी के दर्शनों का लंबे समय से इंतजार कर रहे शिवभक्तों की प्रतीक्षा जल्द ही खत्म होने वाली है। पिछले दो साल से बंद अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होने जा रही है. इसके लिए श्रद्धालु 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अमरनाथ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा और बढ़ाई जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार अब अमरनाथ यात्रा में सुरक्षाबलों की 50 कंपनियां और तैनात होंगी।

 

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा था कि 30 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ तीर्थयात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी जरूरी सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा था कि यात्रा मार्ग के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों का कड़ा पहरा होगा।

 

साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए भक्तों के लिए आवास शिविरों की क्षमता बढ़ा दी गई है और (सुगम व सफल यात्रा के लिए) सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि इस बार 30 जून को अमरनाथ यात्रा शुरू होगी। 43 दिवसीय यात्रा 11 अगस्त को समाप्त होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News