J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, अब भी हो रही फायरिंग

punjabkesari.in Sunday, Mar 14, 2021 - 09:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार शाम को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में 2-3 आतंकी छुपे हुए थे जिनमें से एक को जवानों ने ढेर कर दिया। खबर लिखे जाने तक सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी थी। इलाके में अब भी गोलियों की आवाजें आ रही हैं। सेना ने स्‍थानीय लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है।

PunjabKesari

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के रावलपोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। वहीं बताया जा रहा है कि शोपियां एनकाउंटर में मारा गया आतंकी जैश कमांडर सजाद अफगानी हो सकता है, हालांकि सेना अभी शिनाख्त कर रही है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News