पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण का चुनाव आज, हॉट सीट नंदीग्राम पर सबकी नजर

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 06:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर 171 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं असम की 39 सीटों पर 345 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। गुरुवार को पश्चिम बंगाल में होने वाली वोटिंग में सबकी नजर हॉट सीट नंदीग्राम पर टिकी रहेगी यहां से ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं। नंदीग्राम समेत वोटिंग वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं।
PunjabKesari
30 विधानसभा सीटों पर 171 उम्मीदवार
बंगाल चुनाव में दूसरे चरण में 4 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 171 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और गुरुवार को मतदान होगा। पूर्वी मेदिनीपुर जिले की 9, बांकुरा की 8, पश्चिमी मेदिनीपुर की 9 और साउथ 24 परगना की 4 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। नंदीग्राम सहित कई इलाको में वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी से शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने मैदान में हैं। अभी कुछ महीने पूर्व टीएमसी का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु की साख दांव पर लगी है, तो नंदीग्राम सीट जीतने के लिए ममता ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है।

असम में 39 सीटों पर मतदान
इस चरण असम में 39 सीटों पर 320 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें 26 महिलाएं है, सबसे ज्यादा 176 निर्दलीय मैदान में हैं। सबसे कम वोटर वाली सीट हावड़ा घाट है। यहां से 132339  मतदाता हैं। सबसे ज्यादा वोटर वाली विधानसभा सीट होजाइ है, यहां 265886 वोटर हैं। असम में एक से डेढ़ लाख वोटर वाली विधानसभा सीटों की संख्या महज दो है। डेढ़ से दो लाख मतदाताओं वाली 27 विधानसभाएं हैं। दो लाख से ज्यादा वाली 10 लाख विधानसभाएं हैं। यहां  कुल 7344645 मतदाता हैं। जिन 39 सीटों पर मतदान होना है वहां की कुल आबादी 11886434 है। इसमें 3734544 पुरुष वोटर, 3609966 महिला वोटर हैं। 17165 सर्विस वोटर हैं। यहां कुल पोलिंग स्टेशनों की संख्या 10592 है। सबसे ज्यादा उम्मीदवार अलगापुर में हैं। यहां से 19 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं उदलगिरी से केवल दो ही प्रत्याशी मैदान में हैं। असम में इस चरण के चुनाव में बात की जाए ईवीएम की तो 10593 बीयू, 10592 सीयू और 10592 वीवीपीएट का इस्तेमाल होगा। 

नंदीग्राम में धारा-144 लागू
मतदान से पहले पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में धारा-144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा नंदीग्राम में मतदान के लिए केंद्रीय बलों की 22 कंपनियां तैनात की गई हैं । चुनाव आयोग ने नंदीग्राम में एक अप्रैल को मतदान वाले दिन 22 कर्मियों वाले त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) को तैनात करने का फैसला किया है। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 355 मतदान केंद्र हैं और उनमें से 75 प्रतिशत में वेबकास्टिंग की सुविधा होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News