कोरोना से जंग की तैयारी, SEC की 2 से 18 साल के बच्चों पर covaxin क्लीनिकल ट्रायल की सिफारिश

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 09:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने मंगलवार को 2 से 18 साल के उम्र के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के covid-19 टीके कोवैक्सीन के दूसरे/तीसरे चरण के लिए परीक्षण की सिफारिश की। आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षण दिल्ली एवं पटना के AIIMS और नागपुर स्थित मेडिट्रिना चिकित्सा विज्ञान संस्थान समेत विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।

PunjabKesari

केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की covid-19 विषय विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को भारत बायोटेक द्वारा किए गए उस आवेदन पर विचार-विमर्श किया जिसमें उसके कोवैक्सीन टीके की दो साल से 18 साल के बच्चों में सुरक्षा और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने समेत अन्य चीजों का आकलन करने के लिए परीक्षण के दूसरे/तीसरे चरण की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था।

PunjabKesari

एक सूत्र ने कहा कि कंपनी के आवेदन पर विस्तृत विचार-विमर्श के बाद समिति ने प्रस्तावित दूसरे/तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति दिए जाने की सिफारिश की।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News