जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लगातार दूसरे दिन तलाशी अभियान जारी

punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 10:14 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को लगातार दूसरे दिन सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी रहा। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को यहां आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था।

 

अधिकारियों के अनुसार रविवार तड़के बारोटे गली के वन इलाके में और थानामंडी के हिस्सों में पुलिस तथा सेना ने संयुक्त अभियान शुरू किया। इससे पहले सुरक्षा बलों को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गई जिसमें एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया।

 

राजौरी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शीमा नबी क्वास्बा ने यहां जारी बयान में कहा, "तलाशी  अभियान (मारे गए आतंकवादी के अन्य साथियों को निष्क्रिय करने के लिए)अब भी चल रहा है।"

 

उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी के पास से एक एके-47 राइफल,32 राउंड गोलियों के साथ दो मैगजीन और एक हथगोला बरामद किया गया है।  अधिकारी ने बताया कि मंजाकोटे पुलिस थाने में गैर कानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम और सशस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News