कोरोना की शुरुआत भारत से हुई, चीन के दावे पर CSIR ने लगाई लताड़...बताया 'घटिया आरोप'

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 03:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत से कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी, चीन के इस दावे पर सीएसआईआर (CSIR) घटिया आरोप बताया। CSIR के निदेशक डॉ. शेखर पांडे ने कहा कि लैंसेट में प्रकाशन के विचार करने के लिए एक चीनी पत्र प्रस्तुत किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि भारत में कोरोना वायरस की उत्पत्ति हुई है। CSIR ने कहा कि अध्ययन गलत तरीके से किया गया है और इसकी जांच में यह कहीं नहीं ठहरेगा। बता दें कि चीन के एक वैज्ञानिक ने एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया था कि कोरोना वायरस भारत में पैदा हुआ था और भारत से ही दुनियाभर में फैला।

 

वहीं चीन के इस झूठे दावों को ब्रिटेन के ग्लासगो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डेविड राबर्ट्सन ने सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि चीन के वैज्ञानिकों के इन दावों में कोई दम नहीं है। चीन के वैज्ञानिकों ने कहा था कि कोरोना वायरस भारत में पिछले साल की गर्मियों में पैदा हुआ था। चीनी वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोना पहले जानवरों में फैला फिर इंसानों में चला गया। भारत से ही वायरस चीन के वुहान पहुंचा था। चीनी वैज्ञानिकों ने इसको लेकर एक रिपोर्ट भी तैयार की है। वहीं ब्रिटेन के ग्लासगो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर राबर्ट्सन ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि कोरोना का पहला मामला वुहान से निकला था और यह किसी से भी छिपा नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News