प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्राथमिकता वाले क्षेत्र: जितेंद्र सिंह

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 02:25 PM (IST)

श्रीनगर: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी एक प्राथमिकता वाला क्षेत्र है और इस क्षेत्र में पिछले कई वर्षों के दौरान प्रत्यक्ष बदलाव हुआ है।

 

यहां च्शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर' में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की ओर से आयोजित एक कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए सिंह ने यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्राथमिकता वाला क्षेत्र है और उनके कुशल नेतृत्व में इस क्षेत्र में पिछले कई वर्षों में प्रत्यक्ष बदलाव हुआ है।"

 

उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र तेजी से प्रौद्योगिकी पर निर्भर होता जा रहा है और सर्वोत्तम नतीजे पाने के लिए हितधारकों के पास जागरूकता होना आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमें तकनीक के प्रयोग को अपनाना ही होगा क्योंकि इसके सिवा और कोई विकल्प नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News