पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए तमिलनाडु में खुले स्कूल

punjabkesari.in Monday, Nov 01, 2021 - 04:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु में 19 महीने के बाद सोमवार को पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल एक बार फिर से खुल गए। राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के नेतृत्व में स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों का जगह-जगह पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। स्टालिन ने इससे पहले स्कूल आने वाले बच्चों के लिए सौहार्दपूर्ण स्वागत का आह्वान किया था। मुख्यमंत्री ने यहां गिंडी में चेन्नई महानगर पालिका द्वारा संचालित एक स्कूल का दौरा किया और बच्चों को शिक्षा किट और मिठाई वितरित की। इस अवसर पर उनके साथ राज्य के मंत्री ई वी वेलू और एम सुब्रमण्यम भी मौजूद रहे। कोविड-19 महामारी के कारण काफी लंबे समय बाद राज्य भर में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को खोल दिया गया।

स्कूलों के फिर से खुलने से विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया और प्रशासन ने भी विभिन्न जगहों पर पारंपरिक रूप से उनका स्वागत कर उत्साह बढ़ाया। विद्यार्थियों के स्वागत के लिए पारंपरिक नागस्वरम-थविली वाद्ययंत्र भी बजाए गए। कई स्कूलों में शिक्षकों व प्रशासकों ने बच्चों पर गुलाब जल छिड़ककर और उन्हें फूल तथा चॉकलेट भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि कोविड संबंधी सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं और मानदंडों का कड़ाई से पालन हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News