गोवा में ऑफलाइन तरीके से खुले स्कूल, लंबे समय के बाद स्कूल लौटे विद्यार्थियों में देखने को मिला उत्साह

punjabkesari.in Monday, Feb 21, 2022 - 12:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा के स्कूलों में सभी कक्षाओं के लिए ऑफलाइन पढ़ाई सोमवार से बहाल कर दी गई। इस दौरान कोविड-19 महामारी की वजह से लंबे समय बाद स्कूल परिसरों में लौटे विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला। राज्य के शिक्षा निदेशक भूषण सवाइकर ने ‘‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि सुबह अधिकतर स्कूलों में विद्यार्थियों की अच्छी उपस्थिति होने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थानों को कोविड-19 महामारी संबंधी मानक परिचालन प्रक्रिया और महामारी अनुकूल व्यवहार का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में कोविड महामारी फैलने के बाद गोवा के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई हुई। सवाइकर ने बताया कि सोमवार से पहली से 12 वीं कक्षा तक के साथ ही नर्सरी के बच्चों के लिए भी ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की गई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इतने लंबे अंतराल के बाद कक्षाओं में आने को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह है।'' उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के मामलों में कमी के मद्देनजर गोवा के शिक्षा विभाग ने पिछले सप्ताह परिपत्र जारी कर सोमवार से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने को कहा था। शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देश दिया था कि स्कूल ऑफलाइन माध्यम से ही परीक्षाएं कराएं और विद्यार्थियों के लिए यूनीफॉर्म को अनिवार्य नहीं किया जाए। विभाग के अनुसार, विद्यार्थियों को शुरू में समय में छूट दी जा सकती है। रविवार को गोवा में कोविड-19 के 40 नए मामले सामने आए जसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 2,44,713 हो गई। महामारी से राज्य तीन मरीजों की जान चली गई जिसके बाद मृतक संख्या 3,792 पर पहुंच गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News