जून के मध्य से स्कूल खोलने की योजना बना रहा कश्मीर प्रशासन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 11:02 AM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर प्रशासन इस साल जून के मध्य से सभी स्कूल खोलने की योजना बना रहा है, जो कोरोना वायरस लॉकडाउन लागू होने के बाद से बंद हैं। स्कूली शिक्षा विभाग में वित्त निदेशक के पत्र के अनुसार सरकारी स्कूलों को प्रत्येक छात्र को दोबारा इस्तेमाल होने वाले दो मास्क, दो जोड़ी दस्ताने मुहैया कराने और हर स्कूल के प्रवेश द्वार पर हैंड सैनिटाइजर तथा तरल साबुन रखने के लिये कहा गया है।

 

निदेशक ने पत्र में लिखा, 'सरकार जून के मध्य से स्कूल खोलने पर विचार कर रही है। मुझे कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी सरकारी स्कूलों में सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने को कहा गया है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News