शाहीन बाग में धरने को हटाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अब सोमवार को करेगा सुनवाई

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली की शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को हटाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई टल गई है। इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी। नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ शाहीन बाग पर पिछले 55 दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कालिंदी कुंज-शाहिन बाग का रास्ता बंद किया हुआ है। जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली सड़क से होने वाली दिक्कत की बात कही गई है और रास्ते को खोले जाने की अपील की गई है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट अब सोमवार को अपना फैसला सुनाएगी। बता दें कि 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं और शाहीन बाग का इलाका काफी संवेदनशील माना जा रहा है। किसी अप्रिय घटना के चलते यहां पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News