पोस्टर बनाकर और हस्ताक्षर अभियन से सडक़ सुरक्षा सप्ताह को लेकर किया जागरूक

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 10:09 PM (IST)

कठुआ  : सडक़ सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के मकसद से कठुआ डिग्री कॉलेज के सडक़ सुरक्षा क्लब और एन.एस.एस1 इकाई द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सडक़ सुरक्षा के इस अभियान के तहत पोस्टर मेकिंग, हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। प्रिंसिपल सुमनेश सिंह जसरोटिया ने हस्ताक्षर अभियान से कार्यक्रम को शुरू करवाया।

 

उन्होंने स्वयंसेवकों से हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने, गति सीमा में वाहन चलाने, वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की। उन्होंने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से दूर रहने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने और सिगनल के नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने युवाओं से अपने-अपने इलाकों में भी इस अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की। वहीं, विद्यार्थियों ने भी सडक़ सुरक्षा को लेकर कई स्लोगन बनाए। हस्ताक्षर अभियान में भी भाग लेकर यातायात नियमों का पालन करने को लेकर सभी को जागरूक किया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News