कोरोना के हराने के बाद सत्येंद्र जैन ने फिर संभाला स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यभार

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 02:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोविड-19 से स्वस्थ हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सोमवार से अपना कामकाज शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी। जैन लगभग एक माह बाद काम शुरू करेंगे, उन्हे 17 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। 

PunjabKesari

जैन की गैरमौजूदगी में, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया स्वास्थ्य एवं गृह विभाग व लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन स्वस्थ हो गए हैं। वह आज से काम पर लौटेंगे। वह अस्पतालों का दौरा करने और स्वास्थ्य कर्मियों एवं मरीजों से मुलाकात को लेकर हमेशा क्षेत्र में रहते हैं।

 

केजरीवाल ने कहा कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए थे। एक महीने बाद, आज वह काम पर लौटे। सत्येंद्र आपका फिर से स्वागत है और शुभकामनाएं। मंत्री को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी जिसके बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ था। उन्हें 26 जून को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News