उपराज्यपाल ने पंचायत स्तर के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के लिये बेहतर सुरक्षा का वादा किया

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 12:35 PM (IST)

श्रीनगर : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के नव नियुक्त उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने पंचायत स्तर के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की बेहतर सुरक्षा का बुधवार को वादा किया। साथ ही, उन्होंने उनसे एहतियाती उपाय करने को भी कहा। उन्होंने कहा,'कई लोगों ने सुरक्षा मुद्दों के बारे में कहा है। हमने हाल ही में कई साथियों को खोया है...उनके परिजनों के प्रति मेरी सहानुभूति है और प्रशासन उनके साथ खड़ा है।" उन्होंने यहां कोविड योद्धाओं को सम्मानित करने के लिये आयेाजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'भी संभव सुरक्षा इंतजाम किया गया है, उसकी भी समीक्षा की गई है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम आपको सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मुहैया करने की अपनी तरफ से कोशिश करेंगे।'

 

उन्होंने पंच, सरपंच और अन्य निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से अपनी सुरक्षा के लिये एहतियाती उपाय अपनाने को कहा।  उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने में कश्मीर में आतंकवादियों ने कई पंचायत सदस्यों और कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News