राउत ने लाउडस्पीकर मुद्दे को बंद अध्याय करार दिया, बोले- बीजेपी अब महंगाई व बेरोजगारी पर बात करे

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 06:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लाउडस्पीकर के मुद्दे को एक ''बंद अध्याय'' करार देते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि भाजपा को इस विषय के बजाय बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के बारे में बात करनी चाहिए क्योंकि लोग इन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी), वित्त मंत्री (निर्मला सीतारमण) और भाजपा के शीर्ष नेता महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात नहीं करते। उनके मुद्दे अलग हैं। वे केवल इस पर बात करते हैं कि पंजाब और महाराष्ट्र की पुलिस क्या कर रही है।''

उन्होंने दावा किया कि लाउडस्पीकर का मुद्दा एक बंद अध्याय है क्योंकि इसके आधार पर हिंदू-मुस्लिम विभाजन के प्रयास विफल हो गए हैं। शिवसेना सांसद ने कहा कि जहां तक ​​सवाल लाउडस्पीकर के मुद्दे का है, तो इससे सबसे बड़ा झटका हिंदू समुदाय को लगा है। राउत ने आरोप लगाया, ''मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को प्रतिबंधित करने की मांग उठाकर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच तनाव भड़काने का प्रयास किया गया लेकिन लोग समझदार हैं।

लाउडस्पीकर के संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों को लागू किया जा रहा है। लाउडस्पीकर पर एक राष्ट्रीय नीति होनी चाहिए।'' शिवसेना नेता ने कहा कि देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से जूझ रही है लेकिन भाजपा का कोई नेता इस पर बोलने को तैयार नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News