CAA के खिलाफ धरने पर बैठी समीदा खातून की मौत

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 10:14 PM (IST)

नई दिल्लीः कोलकाता के पार्क सर्कस मैदान में संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ धरने पर बैठी महिलाओं में से एक की मौत हो गई है। मृतका की पहचान समीदा खातून (57) के रूप में हुई है। पिछले 26 दिनों से यहां 60 से अधिक महिलाएं संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) और एनआरसी के प्रस्तावित क्रियान्वयन के खिलाफ धरने पर बैठी हुई हैं।

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, समीदा खातून पिछले सात दिसंबर से धरने पर बैठी हुई थी। शनिवार देर रात उसके सीने में अचानक दर्द हुआ.पहले उसे इस्लामिया अस्पताल ले जाया गया जहां से चितरंजन अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक आंदोलनकारी महिला ने बताया कि समीदा खातून को उच्च रक्तचाप और डायबिटीज की बीमारी थी। बावजूद इसके वह धरने में शामिल हुई थीं और वहीं पर उसकी तबीयत बिगड़ी। इस घटना के बाद पार्क सर्कस मैदान में धरने पर बैठी महिलाओं के बीच शोक की लहर पसर गई है। महिलाओं ने निर्णय लिया है कि इसे लेकर कोई शोर-शराबा नहीं कर मौन आंदोलन जारी रहेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News