साम्बा की विभिन्न पंचायतों के पंचो-सरपंचों ने किया बैक-टू-विलेज के फेज-3 का बायकाट

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 01:16 PM (IST)

साम्बा : साम्बा जिला की कई पंचायतों के पंचो और सरपंचों ने जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए बैक-टू-विलेज के तीसरे चर्ण को बायकाट करने का ऐलान किया। इस मामले पर साम्बा के प्रदर्शन करते हुए सरपंच लबलू सम्बयाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज संशोधन का को पूरी तरह से लागु नहीं किया गया, जिससे पंचायते मजबूत नहीं हो सकी हैं। उन्होंने कहा कि फेज-3 करवाने से पहले जो 2 फेज हुए है, उनके काम पूरे किए जाएं और उनकी बकाया राशि का भुगतान हो।

 

सरपंच लबलू सम्बयाल ने कहा कि जो 21 विभाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पंचायतों को दिए है व उनके साथ तालमेल ही नहीं करते हैं और न उनकी कोई बात मानते हैं। उन्होंने कहा कि बैक-टू-विलेज के तीसरे फेज का लगातार विरोध होगा और इसके लिए डी.पी.ओ. को ज्ञापन भी सौंप दिया है। इस मौके पर कृष्ण चंद, सोमनाथ, विनोद कुमार, आशा देवी, विमला देवी(सभी सरपंच) पृथ्वी नंदन, पंच चमन लाल, करतार सिंह, मित्तृ देवी, देस राज, तारा चंद, बिंदो देवी, करनैल सिंह, सुभाष सिंह(सभी पंच ) मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News