तीन तलाक के खिलाफ जंग लड़ने वाली सायरा बानो BJP में शामिल

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 09:00 AM (IST)

नेशनल डेस्कः तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली और लंबी लड़ाई लड़ने वाली सायरा बानो शनिवार को भाजपा में शामिल हो गई। सायरा बानो पहली महिला हैं जो सुप्रीम कोर्ट में तीन तालक के खिलाफ याचिकाकर्ता थीं। सायरा बानो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में शनिवार को औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हुईं। भगत ने उन्हें भाजपा की सदस्यता प्रदान करते हुए उन्हें पार्टी में शामिल किया।

PunjabKesari

बता दें कि बानो ने सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के मामले पर याचिका दायर की थी। इसके बाद ही अदालत ने मुस्लिम समुदाय में होने वाले तीन तलाक पर पाबंदी लगा दी थी और इसे करना गैर कानूनी करार दिया था। भगत ने आशा व्यक्त की कि बानो ने जिस दृढ़ता के साथ तीन तलाक मामले की सुप्रीम कोर्ट में न्यायिक लड़ाई लड़ी, उसी प्रकार वे भाजपा के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के कार्य करेंगी। साथ ही वह विशेष तौर पर अल्प संख्यक समुदाय में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्व होगी।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News