सैफुद्दीन सोज की नजरबंदी के खिलाफ उनकी पत्नी ने न्यायालय में दायर की याचिका

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 09:03 PM (IST)

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर कांग्रेस के नेता सैफुद्दीन सोज को पांच अगस्त 2019 से घर में ही नजरबंद किये जाने के खिलाफ उनकी पत्नी ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है। कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता की पत्नी मुमता जुन्निसा सोज ने याचिका में कहा है कि उनके पति को दस महीने पहले घर में नजरबंद किया गया था लेकिन आज तक उन्हें इसकी वजह नहीं बताई गयी है।

 

यह याचिका अधिवक्ता सुनील फर्नाण्डीज के माध्यम से दायर की गयी है। जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने संबंधी संविधान के अनुच्छेद 370 के अनेक प्रावधान खत्म करने के सरकार के निर्णय के साथ ही जम्मू कश्मीर में पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उनके पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सहित अनेक नेताओं को घाटी में शांति बनाये रखने के इरादे से घरों में ही नजरबंद कर दिया गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News