सागर हत्याकांड: 25 जून तक जेल में ही रहेगा पहलवान सुशील कुमार, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 04:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्रसाल स्टेडियम में कथित तौर पर हुई एक झड़प में पहलवान सागर धनखड़ की मौत मामले में दिल्ली की एक अदालत ने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत 25 जून तक के लिए बढ़ा दी। सुशील कुमार को नौ दिन न्यायिक हिरासत में रखने के बाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रीतिका जैन के सामने पेश किया गया था। कुमार पर हत्या और अपहरण के मामले दर्ज हैं।

PunjabKesari

संपत्ति के एक कथित विवाद में चार और पांच मई की दरम्यानी रात में स्टेडियम में कुमार और उसके कुछ दोस्तों ने कथित तौर पर सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों पर हमला कर दिया था। इस घटना में धनखड़ की मौत हो गई थी।

PunjabKesari

पुलिस का आरोप है कि सुशील कुमार हत्या का मुख्य दोषी और साजिशकर्त्ता है। पुलिस के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मौजूद हैं जिनमें कुमार और उसके साथियों को धनखड़ को पीटते देखा जा सकता है। कुमार और सह आरोपी अजय कुमार सहरावत को 23 मई को गिरफ्तार किया गया था। घटना के संबंध में अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News