लद्दाख के कोविड अस्पताल में हुआ पहला सामान्य प्रसव , तीन नये मामले सामने आए

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 12:14 PM (IST)

लेह : लद्दाख में कोविड मरीजों को समर्पित अस्पताल में पहली बार सामान्य प्रसव कराया गया। वहीं केंद्र शासित प्रदेश में  कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70 हो गई है। लद्दाख स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा जारी अधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक करगिल जिले स्थित कोविड-19 अस्पताल में शनिवार को सामान्य प्रसव कराया गया है और मां एवं बच्चे की हालत स्थिर है। बुलेटिन के मुताबिक कोविड 19 के तीन नये मरीज- दो लेह में और एक कारगिल में- सामने आए हैं जबकि करगिल जिले में संक्रमण मुक्त हुए चार मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

PunjabKesari

स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने बताया कि इससे पहले लद्दाख में कोरोना वायरस से 77 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिनमें से 43 ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक तीन नये मामले आने के साथ अब केंद्र शासित प्रदेश में 30 मरीज उपचाराधीन है जिनमें से 23 अकेले करगिल में हैं जबकि सात मरीजों का लेह जिले में इलाज चल रहा है। इस बीच, करगिल के जिलाधिकारी बशीर उल हक चौधरी ने शनिवार शाम को विभिन्न इलाकों का दौरा किया और पाया कि कई दुकानदार लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं और कई लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था।

 

आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक चौधरी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) का उल्लंघन करने पर 10 दुकानों को सील करने और बिना मास्क पहले कई युवकों से जुर्माना वूसलने का निर्देश दिया। बाद में जिलाधिकारी ने जो जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष भी हैं ने आदेश जारी कर बिना मास्क बाहर निकलने और सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया। 

आदेश के मुताबिक दोनों नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News