सबरीमाला मंदिर में रविवार को भक्तों की उमड़ी भीड़

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 08:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

सबरीमाला (प.स.): केरल में सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में दर्शन के लिए रविवार को दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वार्षिक तीर्थयात्रा ‘मंडल-मकरविलक्कू’ 2 माह तक चलेगी।  मुख्य पुजारी ए.के. सुधीर नम्बूदरी ने मंदिर के गर्भ गृह को तड़के 3 बजे खोला और विशेष पूजा-अर्चना-‘नेय्याभिषेकम’ और ‘महागणपति होमम’ (भगवान गणेश की पूजा) की। पुजारी द्वारा पूजा किए जाने के बाद हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। 

PunjabKesari Sabarimala Mandir

देवस्वओम मंत्री ने सन्निधानम अतिथि गृह में सभी विभागों के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बीच, ए.के. सुधीर नम्बूदरी ने सबरीमाला मंदिर के ‘मेलशांति’ (मुख्य पुजारी) की जिम्मेदारी संभाली।

PunjabKesari Sabarimala Mandir

बोर्ड इस वर्ष सबरीमाला तीर्थयात्रा के 3 प्रमुख आधार स्थलों-नीलक्कल, पम्पा और सन्निधानम में पहले ही विश्रामस्थल का निर्माण कर चुका है। इसके अलावा चिकित्सा, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की गई है।    

PunjabKesari Sabarimala Mandir 

    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News