विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ की होने वाली बैठक में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 06:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क : विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की सरकार प्रमुखों की परिषद (सीएचजी) की ऑनलाइन बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। साल में एक बार आयोजित सीएचजी की बैठक में समूह के व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर ध्यान केंद्रित किया जाता है तथा उसके वार्षिक बजट को मंजूर किया जाता है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘एससीओ की सरकार प्रमुखों की परिषद की 21वीं बैठक एक नवंबर को वर्चुअल प्रारूप में होगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।'' उसने कहा कि बैठक में एससीओ के सदस्य देश, पर्यवेक्षक देश, एससीओ महासचिव और एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी संरचना के कार्यकारी निदेशक शिरकत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत एससीओ की रूपरेखा के तहत क्षेत्र में एससीओ की अनेक गतिविधियों या संवाद प्रणालियों में तथा अन्य बहुपक्षीय सहयोग में सक्रियता से शामिल है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News