एस जयशंकर मंगलवार को ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक की करेंगे अध्यक्षता, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 05:39 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत, चीन और ब्रिक्स समूह के तीन अन्य देशों के विदेश मंत्रियों की मंगलवार को होने वाली डिजिटल बैठक में कोरोना वायरस से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए सहयोग मजबूत करने पर प्रमुखता से चर्चा होने की उम्मीद है। 
PunjabKesari
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि विदेश मंत्रियों के बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग बढ़ाने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा करने की संभावना है। भारत अध्यक्ष के रूप में इस ब्रिक्स बैठक की मेजबानी कर रहा है। समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। 
PunjabKesari
विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें उनके रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव, चीनी समकक्ष वांग यी और दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय मामलों के मंत्री नालेडी मैंडिसा पैंडोर के शामिल होने की उम्मीद है। 

ब्राजील के विदेश मंत्री कार्लोस अल्बर्टो फ्रैंको के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है। बैठक में कोरोना वायरस से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए सहयोग मजबूत करने पर प्रमुखता से चर्चा होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News