विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार से बहरीन, यूएई, सेशेल्स के छह दिवसीय दौरे पर

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 11:21 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार से बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और सेशेल्स का छह दिवसीय दौरा शुरू करेंगे। कोरोना वायरस संबंधी महामारी के बीच हो रहे उनके इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर दौरे के आरंभ में बहरीन जाएंगे और वहां से वह संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे। वह अपने दौरे के अंतिम चरण में सेशेल्स जाएंगे। 

जयशंकर 24 और 25 नवंबर को बहरीन के दो दिवसीय दौरे के दौरान भारत सरकार और देश के लोगों की ओर से बहरीन के प्रधानमंत्री प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के निधन पर शोक प्रकट करेंगे। वह बहरीन के नेतृत्व के साथ पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। 

विदेश मंत्री 25 और 26 नवंबर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दौरा करेंगे और अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान से वार्ता करेंगे। अपने दौरे के अंतिम चरण में विदेश मंत्री 27 और 28 नवंबर को सेशेल्स की यात्रा करेंगे। सेशेल्स में जयशंकर वहां के नेतृत्व से वार्ता करेंगे । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News