न डेब्यू हुआ, न ही खेला एक भी मैच! अचानक इंग्लैंड से भारत लौटा यह स्टार ओपनर, टूटा सपना

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 01:14 PM (IST)

नेशलन डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा और होनहार ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने काउंटी क्रिकेट में खेलने से पहले ही एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। उन्होंने अपने डेब्यू से ठीक पहले यॉर्कशायर के साथ करार को रद्द कर दिया है और अब वह इंग्लैंड छोड़कर भारत लौट रहे हैं। काउंटी क्लब यॉर्कशायर ने इस बात की पुष्टि एक आधिकारिक बयान में की है। ऋतुराज गायकवाड़ को इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप के लिए यॉर्कशायर की टीम से जुड़ना था। उनका यह करार कुल पांच मैचों के लिए था। उन्हें 22 जुलाई से शुरू होने वाले मुकाबलों में खेलना था, लेकिन उन्होंने अचानक निजी कारणों का हवाला देते हुए इस करार से नाम वापस ले लिया है। इससे पहले वह इंडिया-ए टीम के साथ इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट के लिए इंग्लैंड दौरे पर थे, लेकिन उन्हें वहां भी एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

डेब्यू से पहले ही खत्म हुआ इंग्लैंड का दौरा

गायकवाड़ का यह इंग्लैंड दौरा दोहरे मकसद से था। पहले वह इंडिया-ए टीम के साथ गए थे, और फिर उन्होंने यॉर्कशायर के साथ अनुबंध किया था ताकि वह काउंटी क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा सकें। यह उनके करियर का एक बड़ा मौका था क्योंकि विदेशी पिचों पर खेलने से अनुभव मिलता है और प्रदर्शन के नए दरवाजे खुलते हैं। लेकिन अब उनका यह सपना फिलहाल अधूरा रह गया है।

आईपीएल 2025 में भी नहीं चला बल्ला

गायकवाड़ के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल 2025 में वह सिर्फ पांच ही मैच खेल सके। उनकी कोहनी में चोट लगने के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। उन्होंने इन पांच मैचों में केवल 24.40 की औसत से 122 रन बनाए। यही नहीं वह बतौर कप्तान भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी इस सीजन उनके हाथ में थी लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और CSK पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही।

क्या चेन्नई सुपर किंग्स से बिगड़े रिश्ते?

यह भी खबरें आ रही हैं कि गायकवाड़ और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे। टीम के खराब प्रदर्शन और उनकी गैरमौजूदगी में एमएस धोनी ने एक बार फिर कप्तानी संभाली। माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी उनसे कप्तानी भी छीन सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह उनके करियर में एक और बड़ा झटका होगा।

काउंटी क्रिकेट में मौका गवांकर खोया अनुभव का मौका

काउंटी क्रिकेट भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक शानदार मौका होता है विदेशी परिस्थितियों को समझने का। कई पूर्व भारतीय दिग्गज जैसे राहुल द्रविड़, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली आदि ने भी यहां खेलकर अपने खेल को निखारा है। ऋतुराज के पास भी यह मौका था लेकिन निजी कारणों से उन्होंने इससे किनारा कर लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News